
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा पर पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तारीफ करने को लेकर निशाना साधा. सिन्हा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में गए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अब वो कह रहे हैं कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह एक महान व्यक्ति था. कांग्रेस के नेता अब जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं जिसने देश के टुकड़े करवा दिए। यह उनका चरित्र है."
मध्यप्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को सिन्हा ने कहा था कि जिन्ना कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे थे. उन्होंने देश के विकास और स्वतंत्रता के लिए जिन्ना द्वारा किए गए कार्यो को सराहा था. भाजपा अध्यक्ष ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सराहना करने के लिए कांग्रेस नेता पी. सी चाको की भी निंदा की. आतंकी वित्तपोषण के मामले में मलिक 24 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। शाह ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिंदा हैं, तब तक कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "चाको कहते हैं कि मोदी सरकार को यासीन मलिक के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाने चाहिए. यह भी पढ़े: मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, कहा- जुबान फिसल गई
मलिक कश्मीर को भारत से अलग कर देना चाहता है। चाको कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कश्मीर भारत से कभी भी अलग नहीं हो सकता." भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए उन्होंने बीजू जनता दल (बीजद) की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि ओडिशा में 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं और कई कार्यकर्ताओं को मारा गया है। हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य में पटनायक सरकार को हटाने और भाजपा सरकार लाने में मदद करें जो राज्य में विकास करेगी.
बीजद नेताओं पर करोड़ के चिटफंड घोटाले का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही सभी आरोपियों को 90 दिनों के अंदर जेल भेजा जाएगा, शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 50 करोड़ गरीब लोगों के लिए आयुषमान भारत योजना का शुभारंभ किया, लेकिन पटनायक सरकार ने योजना को स्वीकार नहीं किया, उन्होंने वादा किया कि ओडिशा की सत्ता में आने पर यह योजना लागू की जाएगी। राज्य में लोकसभा और विधानसभा के मतदान एक साथ हो रहे हैं। चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को होना है।