BJP Parliamentary Party Meeting: संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी मौजूद

संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों- लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में मौजूद हैं.

Photo Credits ANI

नई दिल्ली, 19 दिसंबर : संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों- लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में मौजूद हैं.

संसद सत्र के दौरान सत्र की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा अपने संसदीय दल की बैठक बुलाती रहती है, जो सत्र के दौरान आमतौर पर मंगलवार को बुलाया जाता है. लेकिन चूंकि यह वर्तमान लोक सभा के आखिरी पूर्ण सत्र के आखिरी सप्ताह की आखिरी संसदीय दल की बैठक है, इसलिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम निर्देश पार्टी सांसदों को दे सकते हैं. यह भी पढ़ें : लालू की पार्टी फिर जीरो पर आउट होगी, तीन बैठकों के बाद भी विपक्ष नहीं तय कर पाया पीएम का चेहरा: सुशील मोदी

लोक सभा की सुरक्षा में चूक और विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी तकरार के बीच मंगलवार को हो रही भाजपा संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान संसद में विपक्षी दलों के हंगामे और विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर रणनीति के बारे में पार्टी सांसदों को टिप्स दे सकते हैं. संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है.

Share Now

\