नई दिल्ली: देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. बैठक का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन के बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्रे मोदी वहां पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे सकते हैं. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के आज का भाषण को बहुत अहम माना जा रहा है
पार्टी सूत्रों की माने तो SC- ST अधिनियम में संशोधन के बाद सवर्णों की नाराजगी पूरे देश में बीजेपी झेल रही है. पार्टी को इससे उबारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कोई मंत्र दे सकतें है. खासकर मध्यप्रदेश में इस बिल का सवर्णों लोग काफी विरोध कर रहे है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस नाराजगी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी समरसता का कोई एक ऐसा संदेश देकर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकतें है. ये भी पढ़े: BJP कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे भाषण
पार्टी के सूत्रों की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने विपक्ष को जाति आधारित चुनाव की कोशिश की काट के तौर पर एनआरसी को एक मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई है. क्योंकि एनआरसी को लेकर विरोधी पार्टिया लगातार मोदी सरकार पर हमला करती रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी ने सवर्ण सासंदों से कहा है कि वह जनता के बीच जाकर फैली इन भ्रांतियों को दूर करें और लोगों के सामने सरकार का पक्ष रखें. ये भी पढ़े: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 2019 लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों पर होगा मंथन
सूत्रों की माने इस बैठक के दौरान तो देश में एनआरसी के मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ जो गलत बाते लोगों के बीच फैलाई जा रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के सांसदों से कहा गया है कि वे लोगों को बताएं कि यह SC- ST अधिनियम पहले भी था. भारतीय जनता पार्टी ने इसे सिर्फ बहाल किया है. ज्ञात हो कि शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि हम NRC को इस तरह से अपडेट करेंगे जिससे कोई भी घुसपैठी भारत में ना घुस पाए.