लोकसभा चुनाव लड़ने से परेश रावल ने किया इनकार, अहमदाबाद ईस्ट से हैं BJP के सांसद
इस बीच जो खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है.
गांधीनगर: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को लेकर बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अब तक अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कुछ नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है. वहीं, इस बीच जो खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है.
परेश रावल मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को वे नहीं लड़ना चाहते है. इस बात की जानकारी उन्होंने चार -पांच महिने पहले ही पार्टी को दे दी थी. लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी को करना है. बता दें कि फिल्म अभिनेता परेश रावल का यह बयान तब आया है जब बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. ऐसे में ये भी हो सकता है कि पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आने से नाराज होकर भी उन्होंने यह फैसला लिया हो. यह भी पढ़े: सुषमा स्वराज के बाद अब उमा भारती भी नहीं लड़ेगी अगला आम चुनाव, राम मंदिर निर्माण को बताया अपना लक्ष्य
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म अभिनेता परेश रावल को साल 2014 के लोकसभा सभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारा था और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल को करीब 3 लाख से अधिक वोटों से हराया था. परेश रावल को जहां कुल 633,582 वोट मिले थे, वहीं हिम्मत सिंह को 306,949 वोट मिले. ज्ञात हो कि परेश रावल से पहले बीजेपी वरिष्ठ नेता उमा भारतीय और सुषमा स्वराज भी चुनाव लड़ने से मना कर चुकी है.