बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का विवादित बयान, कहा- प्रियंका गांधी जब दिल्ली में होती है तो जींस और जनता के बीच आते ही साड़ी पहन लेती हैं
प्रियंका गांधी के राजनीति में सक्रीय रूप से आने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और मानों विवादित बयानों की बयार ही चल पड़ी हो. प्रियंका के खिलाफ बयान देने वालों में एक नया नाम जुड़ गया है बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का
लखनऊ: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के राजनीति में सक्रीय रूप से आने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और मानों विवादित बयानों की बयार ही चल पड़ी हो. प्रियंका के खिलाफ बयान देने वालों में एक नया नाम जुड़ गया है बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi) का. उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली में रहती हैं, तो जींस और टॉप पहनती है. जैसे ही वे क्षेत्र में जनता के बीच जाती हैं तो वह साड़ी और हिंदू रीति-रिवाज के पहनावे में रहती हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित एक सामूहिक शादी समारोह में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. यहां पर उन्होंने 225 जोड़ों की शादी कराई और उन्हें आशीर्वाद दिया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी के बारे में इस तरह से विवादित दिया. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रियंका के आने से राजनीति में किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ने वाला है. देश में एक बार फिर से बीजेपी की जीत होने वाली है. यह भी पढ़े: नेशनल हेराल्ड केस: संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जेल जाने से दो कदम दूर है सोनिया और राहुल गांधी
बता दें कि प्रियंका गांधी को राहुल गांधी ने जब से कांग्रेस का महासचिव बनाया है. तब से ही उनको लेकर बीजेपी की तरफ से तरह- तरह की बयान बाजी हो रही है. बीजेपी के किसी नेता का कहना है कि राहुल गांधी को लगने लगा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में हार रहे हैं. इसलिए उन्होंने प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. किसी दूसरे नेता का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया जल्द ही जेल जाने वाली है इसलिए प्रियंका गांधी को लाया गया है.