लोकसभा चुनाव 2019: 'NaMo Again' की ड्रेस पहन संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर, पीएम मोदी ने की तारीफ
सांसद अनुराग ठाकुर (Photo Credtis Twitter)

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तीन महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में अभी से ही जुट गई है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए वह भी अभी से ही नए तरीके का प्रचार अभियान चलाना शुरू कर दी है. दरअसल मंगलवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देखा गया कि बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) चुनावी मूड में दिखे. उन्होंने लोकसभा में शामिल होने के लिए 'नमो अगेन' (Namo Again) लिखी हुई एक हुडी (Hoodie) पहनकर पहुंचे थे.

अनुराग ठाकुर को ऐसे ड्रेस में दिखने पर जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका तारीफ की. वहीं पीएम मोदी उनके इस फैशन स्टेटमेंट को उन्होंने रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि बहुत सुंदर दिख रहे हैं. यह भी पढ़े: बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन के मूड में नहीं दिख रही शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर जो स्वेट शर्ट पहन कर संसद भवन पहुंचे हुए थे. वह एक नीले कलर की स्वेट शर्ट थी. जिस शर्ट पर भगवा रंग से 'नमो अगेन' लिखा हुआ था. अनुराग की फोटो को नमो मर्चेंडाइज ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अकसर देखा गया है कि प्रचार-प्रसार के लिए एक अनोखा तरीका अपनाती रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में देखा गया था कि बीजेपी चाय पर चर्चा' कार्यक्रम के तहत पूरे देश में अपने पक्ष में माहौल बनाने को लेकर कोशिश की थी और कामयाब भी हुई