UP Elections: टिकट कटने पर BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने की ‘बगावत’, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया सदर सीट से टिकट दिया है. इस घोषणा के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है.
UP Assembly Elections 2022, बलिया: सात फरवरी अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा (BJP) विधायक सुरेंद्र सिंह (MLA Surendra Singh) ने टिकट कटने के बाद बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. UP: अखिलेश के सामने महासचिव ने जिलाध्यक्ष को दिखाया तमाचा, हंसने लगे सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO
भाजपा ने बलिया (Ballia) की बैरिया सीट से विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह के बजाय बलिया सदर सीट से मौजूदा विधायक और राज्य के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया सदर सीट से टिकट दिया है. इस घोषणा के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है.
सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “बैरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता से निवेदन है कि मैं आठ फरवरी को निर्दलीय नामांकन करूंगा. आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें.” सिंह ने सोमवार को 'पीटीआई-' से बातचीत करते हुए टिकट कटने का ठीकरा भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर फोड़ते हुए कहा है कि वह नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं वह मंगलवार को अपने समर्थकों की बैठक करेंगे और अब नौ फरवरी को नामांकन करेंगे.
टिकट कटने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने टिकट काट दिया तो क्या हुआ. मैं जनता के दिलों में रहता हूं. विधायक जनता बनाती है. आपदा की हर घड़ी में मैं जनता के साथ रहा हूं. 2017 के चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र सिंह को 64868 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर सपा के जयप्रकाश अंचल को 47791 और बसपा के जवाहर को 27974 वोट मिले थे.