विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने के बाद समर्थकों ने मनाया जश्न, BJP दफ्तर के बाहर की फायरिंग, देखें वीडियो
इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को शनिवार शाम भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत दे दी गई. जिसके बाद उनके समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर गोलिया चलाकर जश्न मनाया गया
भोपाल: इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को शनिवार शाम भोपाल की स्पेशल कोर्ट (Bhopal Special court) से जमानत दे दी गई . जिसके बाद रविवार सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद दौरान बीजेपी के समर्थक बड़े पैमाने पर जेल के बाद मौजूद थे. इस बीच देखे गया कि उनके रिहा होने के जश्न में बीजेपी के समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर फायरिंग करके जश्न मनाया. जो एक तरह से कानून का उल्लंघन है.
इसके पहले शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने 50 हजार और 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद आज आकाश विजयवर्गीय को रिहा गया. उनके रिहाई के जश्न में ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कानून हाथ में लेकर गोलिया चलाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी के समर्थन हाथ में बीजेपी का झंडा लिए हुए है और मस्ती में नाच रहे है. इसी बीच गोली चलने लगती है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय के बाद बीजेपी का एक और नेता हुआ हिंसक, सतना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीटने का आरोप
कोर्ट से रिहा होने के बाद आकाश ने कहा, 'ऐसे समय जब एक महिला को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा हो, मैं कुछ और करने की सोच भी नहीं सकता. मैंने जो किया उसपर शर्मिंदा नहीं हूं. लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दें.
बता दें कि इंदौर में 26 जून को एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के दौरान विवाद के बाद आकाश विजयवर्गीय ने इन्दौर में नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जो कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद आज उन्हें रिहा किया गया .आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव में इन्दौर-3 विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं.