BJP on Cold Play Concert: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में टिकटों में गड़बड़ी पर भड़की बीजेपी, कहा, ''साजिश के तहत हुआ घोटाला''
Coldplay Concert अगले वर्ष होनेवाला है. जिसके लिए BookMyShow पर टिकट की हेराफेरी करने के आरोप लगे है. इसको लेकर BookMyShow के सीईओ और को-फाउंडर आशीष हेमराजानी को भी मुंबई पुलिस ने बुलाया है. ऐसे में इस मामलें में अब बीजेपी नेता राम कदम ने भी इसको सोची समझी साजिश बताया है.
BJP on Cold Play Concert: Coldplay Concert अगले वर्ष होनेवाला है. जिसके लिए BookMyShow पर टिकट की हेराफेरी करने के आरोप लगे है. इसको लेकर BookMyShow के सीईओ और को-फाउंडर आशीष हेमराजानी को भी मुंबई पुलिस ने बुलाया है. ऐसे में इस मामलें में अब बीजेपी नेता राम कदम ने भी इसको सोची समझी साजिश बताया है.
British Rock Band के शो Coldplay Concert की टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लग रहे है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 से 21 जनवरी, 2025 तक होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटों को महंगे दामों में बेचने के आरोप लग रहे है. बताया जा रहा है की जानबूझकर टिकटों की बुकिंग को रोका गया. ये भी पढ़े:Mumbai Coldplay Concert: आनंद दुबे ने टिकट की कालाबाजारी की आशंका जताई, जांच के लिए सरकार को लिखा पत्र
Coldplay Concert के आर्गेनाइजर और टिकट बुकिंग कंपनी की साजिश
ताकि इन टिकटों को महंगे दामों में बेचा जा सके.मुंबई में 2025 में होने वाले कॉन्सर्ट के लिए टिकट खरीदने के लिए BookMyShow की वेबसाइट और ऐप पर 1.3 करोड़ लोगों ने लॉग इन किया, जबकि सिर्फ़ 1.5 लाख टिकट ही बिक्री के लिए उपलब्ध थे. सभी टिकट सिर्फ़ 30 मिनट में बिक गए.
इसके बाद रिसेलेर साइट्स ने इसको बहुत ज्यादा कीमत पर बेचना शुरू कर दिया. BookMyShow ने टिकटों की कीमत 2 हजार से 35 हजार रूपए रखी थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद वियागोगो ने 10 लाख रूपए में लिस्ट कर दिया. इन प्लेटफॉर्म्स पर 12, 500 का टिकट 3.36 लाख में बेचा जा रहा था.
इस मामले में अब बीजेपी नेता राम कदम ने कहा की ,' कुछ देर आप बुकिंग ओपन करो और कुछ ही देर में आप कहोगे की सभी बुक हो गया. ये एक सोची समझी साजिश है पैसे कमाने के लिए, पैसे कमाने के लिए शो के आर्गेनाइजर, टिकट बेचनेवाले सभी की मिलीभगत है. ब्लैक में टिकट बेचने के लिए ये सब किया गया है.आर्गेनाइजर, टिकट बेचनेवाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी और ये लोग जेल में जाएंगे. कदम ने कहा की ये ,' उद्धव की सरकार नहीं, शिंदे और फडनवीस की सरकार है.