पूर्व टीएमसी नेता सोवन चटर्जी का बड़ा बयान कहा- ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार

हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवन चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर भगवा दल चाहे तो आगामी विधानसभा चुनावों में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं

सोवन चटर्जी (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवन चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर भगवा दल चाहे तो आगामी विधानसभा चुनावों में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि नारद घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं. कभी टीएमसी सुप्रीमो के विश्वस्त सहयोगी रहे चटर्जी को पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई नारद घोटाला मामले में समन कर चुकी है.

राज्य भाजपा मुख्यालय में पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं टीएमसी में था तो मैं पार्टी का विश्वासपात्र था. अब मैं भाजपा में आ गया हूं और अब इसका विश्वासी सिपाही बनूंगा. पार्टी जो भी करने के लिए कहेगी वह मैं करूंगा। अगर वे मुझे अगला चुनाव ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ने के लिए कहते हैं तो मैं लड़ूंगा

Share Now

\