BJP नेता मनोज तिवारी की मांग, दिल्ली में The Kashmir Files को टैक्स फ्री करें CM केजरीवाल
बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Photo Credit : Twitter)

दिल्ली: बीजेपी नेता मनोज तिवारी (BJP leader Manoj Tiwari) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से फिल्म द कश्मीरी फाइल्स (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने की मांग की है आपको बता दें कि इस फिल्म को बीजेपी शासित तीन राज्यों में टैक्स फ्री (Tax Free)कर दिया गया है, जिसमें हरियाणा गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल है.

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है. यह कश्‍मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्‍म की कहानी कहती है.