कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंदौर नगर निगम अधिकारी से मारपीट का आरोप

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम अधिकारी को पीटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में जर्जर मकान को ढहाने गई टीम पर हमले के बाद आकाश कहा की यह सिर्फ शुरुआत है. हम इस भ्रष्टाचार और गुंडों को समाप्त करेंगे. हमारे काम करने का तरीका पहले अवेदान, निवेदन और फिर दे दनादन है.

बीजेपी वि‍धायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अफसर को बैट से पीटा (Photo Credits: ANI)

भोपाल: बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ नगर निगम अधिकारी को पीटने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, अपने सहकर्मी से बीजेपी विधायक की मारपीट से गुस्साये नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है.

आकाश विजयवर्गीय ने बुधवार को घटना के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा की यह सिर्फ शुरुआत है. हम इस भ्रष्टाचार और गुंडों को समाप्त करेंगे. हमारे काम करने का तरीका पहले अवेदान, निवेदन और फिर दे दनादन है. उन्होंने कहा "नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया. गुस्से में क्या किया और क्या कहा, मुझे याद नहीं है."

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम पर विवाद के बाद आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक ने शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट दिया.

यह भी पढ़े- BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया गधों का सरताज

बताया जा रहा है कि नगर निगम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने गई थी. जिसका वहां के रहवासियों विरोध कर रहे थे. इसी बीच वहां शहर के क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश भी समर्थकों के साथ पहुंच गए. उन्होंने कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह जल्द नहीं लौटी, तो परिणाम के लिये वह खुद जिम्मेदार होगी. इसके बाद ही उन्होंने अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज की. गलीमत रही की मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर हालात पर नियंत्रण पाया.

Share Now

\