कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील के बाद रविवार रात पूरा देश एक साथ दिखा. देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया. लेकिन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बीजेपी महिला की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने रात 9 बजे 9 मिनट पर गोली चलाकर मनाया. मंजू तिवारी COVID-19 को भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर रही थीं. मंजू तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद ही पोस्ट किया था. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सोशल मीडिया पर उनके फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर उनकी मुसीबत बढ़ जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग वीडियो जैसे ही वायरल हुआ उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं जब बीजेपी महिला की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को अपनी गलती का आभास हुआ तो उन्होंने फेसबुक से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चूका था. वहीं अब विपक्ष ने योगी सरकार को इस मामले को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने आह्वान में पहले ही कहा था कि दिया शांति और सादगी के साथ जलाएं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था.
देखें Video
गौरतलब हो कि देशभर में पीएम मोदी की अपील के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दिल्ली में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में और उप राष्ट्रपति ने अपने निवास पर दीप प्रज्वलित किया था. वहीं लोगों ने 9 मिनट से अधिक समय तक घरों में लाइट ऑफ रखा था. लेकिन कई जगहों लोगों को आतिशबाजी करते देखा गया और नियमों को तोड़ते हुए भी पाया गया.