शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल का बड़ा हमला, BJP को बताया देश में असली टुकड़े-टुकड़े गैंग
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को अपनी पार्टी की पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश में भाजपा ही असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' है.
चंडीगढ़, 15 दिसंबर: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Baadal) ने मंगलवार को अपनी पार्टी की पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश में भाजपा ही असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' है. बादल ने किसानों के साथ बातचीत विफल रहने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह समुदायों के बीच दरार पैदा कर रही है, उन्हें बांट रही है. देश में असली 'टुकड़े टुकड़े गैंग' तो वही है.
बादल ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' है. इस पार्टी ने ही राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाया है. पहले तो इसने हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाने का काम किया और अब पंजाबी हिंदुओं को सिखों के खिलाफ और विशेषकर किसानों के खिलाफ भड़का रही है." उन्होंने कहा, "वे देशभक्त पंजाब को सांप्रदायिक आग की लपटों में धकेल रहे हैं."यह भी पढ़े: अमरिंदर सिंह भाजपा की पटकथा दोहरा रहे हैः सुखबीर बादल.पूर्व उपमुख्यमंत्री, जिन्होंने पंजाब (Punjab) सरकार में भाजपा के साथ 10 साल का गठबंधन किया था, ने भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को अपने अहंकार को अलग रख प्रदर्शनकारी किसानों की बात सुनने को कहा. उन्होंने कहा, "जो भी सत्तारूढ़ शासन के खिलाफ बोलता है, वे उन्हें 'टुकड़े टुकड़े गैंग' कहते हैं."
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 20 दिनों से जारी है. केंद्र द्वारा लाए गए तीन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली की सीमा से लगते बॉर्डरों पर डटे हुए हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे रही है.
इस बीच भाजपा नेताओं ने कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' किसान प्रदर्शनों का फायदा उठा रहा है. इस पर शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ही असली टुकड़े-टुकड़े गैंग करार दिया है.