पाक विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ BJP का देशभर में विरोध प्रदर्शन, बिलावल भुट्टो का पुतला भी जलाया

बिलावल भुट्टो (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बयान करार देते हुए भाजपा ने शनिवार को इसके खिलाफ देश भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का ये विरोध प्रदर्शन देश के सभी प्रदेशों की राजधानी और जिलों में भी हुआ. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाया और पाक विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा भी की. इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली में भी पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

शनिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने उप्र भाजपा कार्यालय से अटल चौक तक एक जुलूस निकाला और पाक विदेश मंत्री का पुतला भी जलाया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस विरोध प्रदर्शन में भुट्टो पर तंज कसते हुए कहा कि (बिलावल भुट्टो) दरअसल 'विदेश मंत्री' नहीं, बल्कि 'विद्वेष मंत्री' हैं। नोएडा के डीएम चौक पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर, बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. यह भी पढ़े: Shazia Marri Threat to India: बिलावल भुट्टो के बाद पाक मंत्री शाजिया मर्री के जहरीले बोल, भारत को दी 'एटम बम' की धमकी (Watch Video)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भुट्टो के विरोध में जुलुस निकाला और उनका पुतला भी फूंका। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा कि बिलावल भुट्टो, जुल्फिकार अली भुट्टो, बेनजीर भुट्टो ये तमाम लोग वंशवादी सोच के पोषक रहे हैं और पीएम मोदी इन तमाम चीजों के खिलाफ रहे हैं. सीएम धामी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी की तरह पाकिस्तान से भी वंशवाद के खात्मे पर ध्यान दिया जाता तो पाकिस्तान इस तरह से खोखला और बर्बाद नहीं होता.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने से नाराज बिहार भाजपा के नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। भाजपा प्रदेश मुख्यालय से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए आयकर गोलम्बर पहुंचे और भुट्टो का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिलावल भुट्टो के ओछे बयान से जलन की बू आ रही है. अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान बिलावल भुट्टो की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के पुतले फूंके और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी के कई विधायकों और अन्य नेताओं के साथ पुणे के तिलक चौक पर हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान के झंडे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के पुतले जलाते हुए पाक मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल कर भुट्टो का पुतला जलाया। इस दौरान पूनिया ने कहा कि पाकिस्तान और वहां के नेताओं का जन्म विकृत मानसिकता की वजह से हुआ है.

गुजरात के राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, बोटाद, महिसागर, जूनागढ़ और कई अन्य स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए। गांधीनगर में, राज्य भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कोराट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री की आलोचना करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.

झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा युवा मोर्चा ने कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी बिलावल भुट्टो के बयान की कड़ी भर्त्सना करती है.

भाजपा की जम्मू और कश्मीर इकाई ने श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में पार्टी कार्यालय से भुट्टो के खिलाफ नारे लगाते हुए और उनसे माफी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने भुट्टो और पाकिस्तान के पुतले भी जलाए.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले के खिलाफ भाजपा की चंडीगढ़ इकाई ने भी अपने प्रमुख अरुण सूद के नेतृत्व में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने मार्च निकाला और भुट्टो का पुतला फूंका.वहीं तेलंगाना में भाजपा सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ बशीर बाग में बाबू जगजीवन राम की मूर्ति पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

असम में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी के लतासिल खेल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, असम के आवास, शहरी मामलों और सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल और राज्य महासचिव दिप्लू रंजन सरमा भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए.

गोवा में हुए विरोध प्रदर्शन में गोवा भाजपा प्रमुख सदानंद शेट तनावडे, विधायक दाजी सालकर, संकल्प अमोनकर, पूर्व लोकसभा सांसद नरेंद्र सवाईकर, पूर्व विधायक दामोदर नाइक और पार्टी के राज्य युवा मोर्चा के अध्यक्ष समीर मांडरेकर शामिल हुए। इन प्रदर्शनकारियों ने पणजी में पार्टी के मुख्यालय के पास भुट्टो का पुतला फूंका.

हरियाणा के रोहतक में भाजपा कार्यकतार्ओं ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाईयों ने हुड्डा कॉम्प्लेक्स से नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए छोटू राम चौक पर पहुंच कर बिलावल भुट्?टो का पुतला फूंका। मणिपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री के खिलाफ एक विशाल विरोध प्रदर्शन कर उनके पुतले फूंके.

Share Now

\