कैग रिपोर्ट पर बोली प्रियंका गांधी- बीजेपी सरकार की स्किल बनाना नहीं बेंचना है

कांग्रेस पार्टी के दो शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को देश में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और विनिवेश की योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं. उनकी तरफ से कहा गया है बीजेपी रेलवे को बेच देगी.

प्रियंका गांधी (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के दो शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को देश में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और विनिवेश की योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे के कथित निजीकरण पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है. अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है.कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेंचना शुरू कर देगी. क्योंकि भाजपा सरकार बनाने में नहीं, बल्कि बेंचने में माहिर है."

दूसरी ओर, पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बजट आवंटन में कटौती के लिए केंद्र पर निशाना साधा. एक नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, सुरजेवाला ने दावा किया, "भाजपा सरकार ने 'बजट कटौती' कर के भारत के किसानों, युवा और खेल और अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है, और उसका धोखा उजागर हो गया है. यह भी पढ़े: Railway CAG Report: पिछले 10 सालों में रेलवे को 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े 98 रुपये

सुरजेवाला ने कहा कि कृषि आवंटन 72 प्रतिशत तक घटा, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण 61 प्रतिशत, अल्पसंख्यक मामले में 76 प्रतिशत और युवा एवं खेल में 86 प्रतिशत तक कमी हुई. एक दिन पहले ही, प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों द्वारा घोषित फोन कॉल और इंटरनेट पर बढ़ती दरों का मुद्दा उठाया था.

Share Now

\