
नई दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "मैंने कल दिल्ली से लौटने के दौरान ही कह दिया था कि 12 घंटे के इंतजार के बाद यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है."
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. एक समय था कि देश में कई राज्यों में हम सरकार बना नहीं सकते थे, तब हम दिल्ली में सरकार बनाते थे. अभी पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता खड़ी है. मगर दिल्ली में केजरीवाल का असत्य सत्य पर हावी हुआ था. सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं; यह कहावत थी, मगर 10 साल तक सच को पराजित होना पड़ा था. अभी विकास, उन्नति, प्रगति यह जीती है, तो उसमें मुझे यह लगता है भाजपा नहीं, भारत की जनता जीती है. यह भी पढ़ें : वेव्स सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए अनिल, अनुपम और चिरंजीवी, जताया पीएम मोदी का आभार
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान भी सामने आने शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 40 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, और आम आदमी पार्टी (आप) 30 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है. क्योंकि, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पिछड़ रही है.