Arvind Kejriwal Attack: पदयात्रा में केजरीवाल पर हमला, CM आतिशी बोलीं BJP उनकी जान लेना चाहती है
आम आदमी पार्टी का दावा है कि BJP के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. जहां AAP इस हमले के लिए BJP को दोषी ठहरा रही है, वहीं BJP ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई है. इस घटना के बाद AAP नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी का दावा है कि BJP के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. जहां AAP इस हमले के लिए BJP को दोषी ठहरा रही है, वहीं BJP ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
DCW ने सभी संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त की, केजरीवाल ने नौकरी वापस दिलाने का आश्वासन दिया.
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "यह हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. BJP ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर यह हमला कराया है. यदि केजरीवाल को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी." सिसोदिया ने आगे कहा कि इस तरह की हरकतों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है और पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.
बीजेपी के गुंडों ने किया हमला: मनीष सिसोदिया
सीएम आतिशी का आरोप: "BJP केजरीवाल की जान लेना चाहती है"
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा, बीजेपी ने आज अरविंद केजरीवाल जी पर विकासपुरी की पद यात्रा में हमला करवाया. पहले अरविंद केजरीवाल पर फर्जी केस किया, उनको गिरफ्तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो बीजेपी अपने गुंडों से हमला करवा रही है. बीजेपी वालों: दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला आने वाले चुनाव में ज़रूर लेंगे…
बीजेपी अपने गुंडों से हमला करवा रही है: सीएम आतिशी
सौरभ भारद्वाज का बयान: "CBI और ED के बाद अब हमलों का सहारा"
AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब BJP को CBI, ED और अन्य एजेंसियों के जरिए काम रोकने में सफलता नहीं मिली, तो अब वे हमले पर उतर आए हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस हमले के पीछे BJP के लोग शामिल हैं, और यदि केजरीवाल को कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए BJP सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.