'दिल्ली पानी बिल माफी योजना में BJP ने डाला अड़ंगा', CM केजरीवाल बोले- चिंता ना करें, महंगे बिल से मैं दिलाउंगा राहत

आप' का आरोप है कि दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट योजना इसलिए अटक गई है क्योंकि शहरी विकास सचिव मंत्रिपरिषद के सामने इस प्रस्ताव को पेश करने से ‘मना’ कर रहे हैं.

(Photo : X)

Delhi Water Bill One Time Settlement Scheme: 'आप' का आरोप है कि दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट योजना इसलिए अटक गई है क्योंकि शहरी विकास सचिव मंत्रिपरिषद के सामने इस प्रस्ताव को पेश करने से ‘मना’ कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंयत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और पानी के गलत बिलों को ठीक कराने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने एक गलत बिल को फाड़ते हुए कहा, 'इसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाना चाहती है, लेकिन बीजेपी ने एलजी के जरिए अफसरों से कह कर स्कीम को रोक दिया.'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की जनता देख रही है कि कैसे मैं इनसे लड़-लड़कर सारे काम करा रहा हूं. दिल्ली के लोग चिंता न करें. मेरे उपर भरोसा रखें. पानी बिल माफी योजना को लाने में बीजेपी चाहे जितनी अड़चनें डाले, लेकिन वो सभी के बिल माफ करवाकर रहेंगे.

सीएम से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पानी के गलत बिलों को फाड़ दिया. लोगों ने कहा कि हमें अपने सीएम पर भरोसा है. आप ही हमारी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

दिल्ली में 11 लाख ऐसे परिवार हैं, जो पानी के गलत बिल से परेशान हैं. सीएम ने कहा कि इस बार बीजेपी को नहीं जीताना. हमारे हाथ मजबूत करिए, ताकि हम संसद में दिल्लीवालों की आवाज उठा सकें.  स्कीम के तहत जिन लोगों की पांच साल में दो ओके (सही) मीटर रीडिंग है और उपभोक्ता सहमत है. उसके आधार पर औसत निकालकर सारे महीनों का बिल तैयार किया जाएगा.

Share Now

\