BJD Will Vote In Support Of Delhi Amendment Bill: इंडिया गठबंधन से जुड़े विपक्षी दल राज्यसभा में 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक' को पास होने से रोकना चाहते हैं हालांकि, बीजू जनता दल से राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा का कहना है कि उनकी पार्टी इस बिल के समर्थन में वोट करेगी. यह भी पढ़े: Naveen Patnaik Delhi Visit: नवीन पटनायक की दिल्ली यात्रा से ओडिशा के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज
बीजू जनता दल द्वारा दिल्ली अमेंडमेंट बिल का समर्थन करना विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका है ऐसी स्थिति में अब राज्यसभा में बिल पास कराना सरकार के लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा बिल को लेकर बीजू जनता दल ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने बिल का समर्थन करने के लिए बाकायदा एक व्हिप जारी किया है.
3 लाइन के इस व्हिप में सभी सांसदों से राज्यसभा और लोकसभा में इस बिल का समर्थन करने को कहा गया है मंगलवार को बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने यह जानकारी दी यह विधेयक राज्यसभा की मंजूरी के लिए रखा जाना है यही कारण है कि सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं.
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने भी व्हिप जारी किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने और बिल के खिलाफ वोट डालने को कहा गया है.
इसके अलावा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड समेत कई विपक्षी पार्टियों ने बिल के खिलाफ वोट डालने की घोषणा की है हालांकि, विपक्ष की गोलबंदी के बावजूद बीजू जनता दल के रुख से स्पष्ट है कि सरकार के पास राज्यसभा में बिल के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल है.
गौरतलब है कि इस विधेयक पर पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी बनी हुई है इस बिल को 25 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी केंद्र सरकार 19 मई को दिल्ली सरकार में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश लाई थी इस अध्यादेश में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया गया था.