Gautam Adani: आईबी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय का फैसला, दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा

देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी को केंद्र सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. ये फैसला खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

गौतम अडानी, (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली: देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को केंद्र सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. ये फैसला खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) से मिली थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर कारोबारी गौतम अडानी को सरकार की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. जानकारी के मुताबिक अडानी समूह के चैयरमैन को जो जेड कैटेगरी सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक गौतम अडानी को जो सुरक्षा दी गई हैं, उसमें 30 से ज्यादा सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे. आम्र्ड फोर्स उन्हें ये सुरक्षा प्रदान करेगी.अडानी समूह के शेयर हाल के दिनों में काफी तेजी से बढ़े है और उनका स्थान दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं. यह भी पढ़े: NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' कैटिगरी की सुरक्षा, पढ़िए वजह

गौरतलब है कि इसके पहले कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी गृह मंत्रालय की तरफ से जेड सुरक्षा दी गई है. वो भी इसका खर्च खुद उठा रहे हैं.इसी तर्ज पर गौतम अडानी को भी ये सुरक्षा प्रदान की गई है.

Share Now

\