Gwalior Fevikwik Attack: ग्वालियर में मोमोज बेचने वाले युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने फेंका फेविक्विक, आंख और मुंह पर आई गंभीर चोटें; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोमोज बेचने वाले एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फेविक्विक फेंक कर हमला कर दिया. इस हमले में युवक की आंख और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं.

Photo- Symbolic Photo (AI)

Gwalior Fevikwik Attack: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोमोज बेचने वाले एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फेविक्विक फेंक कर हमला कर दिया. इस हमले में युवक की आंख और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोतीझील इलाके की है. पीड़ित युवक की पहचान 21 वर्षीय सोहेल शाह के रूप में हुई है, जो भिंड जिले के गोहद का रहने वाला है.

एक महीने पहले ही वह अपनी पत्नी शबनम के साथ ग्वालियर के मोतीझील इलाके में रहने आया था. यहां उसने अपनी पत्नी के साथ मोतीझील चौराहे पर मोमोज का ठेला लगाया था.

ये भी पढें: VIDEO: ग्वालियर में 7वीं क्लास का छात्र चौथे फ्लोर से गिरा नीचे, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में किया एडमिट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस के अनुसार, यह घटना 15 नवंबर की शाम हुई, जब सोहेल अपनी पत्नी के साथ मोमोज बेच रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और फेविक्विक से भरी एक बोतल सोहेल के चेहरे पर फेंक दी. हमला होते ही बदमाश मौके से फरार हो गए.

इसके बाद सोहेल को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाज करा रहा है. पुलिस ने सोहेल की पत्नी शबनम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है.

Share Now

\