बीकानेर जमीन घोटाला: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने की 8 घंटे तक लंबी पूछताछ, कल फिर होंगे पेश
बीकानेर जमीन घोटाला मामलें में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से मंगलवार को जयपुर में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. वहीं ईडी ने आज वाड्रा की मां मौरीन से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की थीं. वाड्रा अपनी मां मौरीन के साथ सुबह साढे दस बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे.
जयपुर: बीकानेर (Bikaner) जमीन घोटाला मामलें में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से मंगलवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने कल दोबारा वाड्रा को जयपुर में पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं ईडी ने आज सुबह वाड्रा की मां मौरीन से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ किया. वाड्रा अपनी मां मौरीन के साथ सुबह साढे दस बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक ईडी ने वाड्रा और उनकी मां के खिलाफ धनशोधन अधिनियम के तहत बयान दर्ज किया. वाड्रा को दोपहर डेढ बजे भोजनावकाश दिया गया था. उसके बाद ईडी ने वापस पूछताछ के लिए बुलाया था. वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने पहली बार हाजिर हुए. गौरतलब हो कि राजस्थान हाई कोर्ट ने वाड्रा और उनकी मां को ईडी के साथ सहयोग करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ नया समन जारी किया था.
आज सुबह कांग्रेस महासचिव और वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय तक उन्हें छोड़ने आई थीं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाड्रा, प्रियंका व मौरीन एक ही वाहन से शहर के अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे.
यह भी पढ़े- रॉबर्ट वाड्रा का भावुक बयान, कहा- प्रियंका अब देश के हवाले हैं
राजस्थान पुलिस ने जमीन आवंटन में कथित फर्जीवाड़े को लेकर बीकानेर तहसील द्वारा दर्ज शिकायत पर आरोप-पत्र और एफआईआर दर्ज किया था, जिसका अध्ययन करने के बाद ईडी ने बीकानेर जमीन सौदा मामले में 2015 में आपराधिक मामला दर्ज किया था.
इससे पहले एजेंसी दिल्ली में उनसे लगातार तीन दिन 7 से 9 फरवरी तक पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने वाड्रा से सात फरवरी को जहां साढ़े पांच घंटे पूछताछ की वहीं शुक्रवार को उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई थी. जबकि नौ फरवरी को एजेंसी ने वाड्रा से करीब आठ घंटे पूछताछ की थी.