Woman Cuts Private Parts Of Man: बिहार के सारण में महिला ने प्रेमी को दी शादी से इनकार करने की सजा, प्राइवेट पार्ट काटा
(Photo : X)

Woman Cuts Private Parts Of Man: बिहार के सारण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मढ़ौरा थाना क्षेत्र इलाके में एक नर्सिंग होम चलाने वाली महिला का मढ़ौरा इलाके में रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेस प्रसंग चल रहा था. दोनों पिछले दो साल से रिलेशन में थे. इस बीच जब महिला ने उसके सामने कई बार शादी करने की बता रखा. लेकिन हर बार वह मना कर देता था. प्रेमी के इस बात से नाराज होकर महिला ने उसे सजा देने के लिए उसका प्राइवेट पार्ट  ही काट दिया.

घटना के बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जख्मी लकड़े को अस्पताल भेज दिया है. जहां पर उका इलाज चल रहा है. महिला को गिरफ्तार करण के बाद पुलिस के पूछताछ में उसने आरोप लगाया कि लडके ने साझा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब उसने शादी करने के लिए वह उससे कहती थी तो वह मना कर देता था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. यह भी पढ़े: MP Shocker: पड़ोसी से फोन पर बात करने से रोका तो गुस्साई पत्नी ने सोते पति के Private Part पर डाला खौलता तेल, हुआ जख्मी (See Pic)

 महिला ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट:

घटना के बाद सारण पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर इसके बारे में सूचना दी. पुलिस ने बताया कि महिला निजी मेडिकल सेंटर चलाती है. उसका एक लड़के से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 7-8 बार शादी की तारीख भी तय हुई. लेकिन हर बार वह शादी करने से मुकर जाता था. इससे हताश होकर महिला ने युवक को अपने पास बुलाया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.