बिहार: शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन ने काटा दुल्हे का सिर, जाने कारण

मामला बिहार के सारण जिले में गड़खा थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव का है. जहां रविन्द्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी ने एक मंदिर में विवाह किया था

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. शादी सात जन्मो का रिश्ता होता है. इसे एक नई जिंदगी की शुरुवात के तौर पर भी लोग मानते हैं. शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल बन जाता है क्योंकि एक नवी नवेली दुल्हन का घर में आगमन होता है. लेकिन बिहार में एक दुल्हन के आने बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. इस दुल्हन ने अपने पति के साथ जो किया उसे जानकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. कैसे कोई पत्नी अपने पति के साथ ऐसा कर सकती है.

मामला बिहार के सारण जिले में गड़खा थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव का है. जहां रविन्द्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी ने एक मंदिर में विवाह किया था. लेकिन शादी के ठीक चार दिन बाद सिंकी ने अपने पति की गलाकाट के हत्या कर दी. दरअसल जब रविन्द्र रात में अपनी पत्नी के साथ सोया था उसी वक्त उसकी पत्नी एक धारदार कुल्हाड़ी से उसका गला काट दी. जिसके बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने सिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है लेकिन हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Share Now

\