Bihar Violence : सासाराम में एक और बम धमाका, घटना शहर के छेदीलाल गली में हुई

जिला पुलिस ने कहा कि बम की तीव्रता कम थी और इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि बम एक घर के सामने फेंका गया था और उसके टुकड़े दरवाजे पर मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर बम फेंका गया था, उस जगह पर पुलिस तैनात थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

पटना, 3 अप्रैल: बिहार सरकार द्वारा स्थिति सामान्य होने के दावे के बाद सासाराम में सोमवार सुबह फिर बम विस्फोट हो गया. घटना शहर के छेदीलाल गली में हुई स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि बम सुबह 5 बजे फटा, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. जिला पुलिस ने कहा कि बम की तीव्रता कम थी और इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि बम एक घर के सामने फेंका गया था और उसके टुकड़े दरवाजे पर मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर बम फेंका गया था, उस जगह पर पुलिस तैनात थी. यही नहीं, घटना के बाद अपराधी आसानी से भागने में सफल रहे. यह भी पढ़ें: Amit Shah On Bihar Violence: बिहार में भाजपा की सत्ता आते ही दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे, सांप्रदायिक हिंसा पर अमित शाह ने दी चेतावनी

घटना के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम से नमूने लेने को भी कहा. पुलिस ने दावा किया कि आगे कोई घटना न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. इससे पहले शनिवार को सासाराम के शेरगंज मोहल्ले में बम फटने से छह लोग घायल हो गए थे. बिहार के डीजीपी आर.एस. भट्टी ने दावा किया कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ. रामनवमी मार्च के बाद से ही सासाराम और बिहारशरीफ में तनाव है. इन दोनों जगहों पर हिंसा देखने को मिली है.

Share Now

\