Ram Vilas Paswan Last Rites: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने जनार्दन घाट पर दी मुखाग्नि
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने अंतिम संस्कार किया.
पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर किया गया. जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने नम आंखों से मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. इस दौरान उनके चाहने वाले लोगों के साथ ही राजनीति से जुड़े नेता भी वहां मौजूद रहे.
राजनीति से जुड़े नेताओं में सीएम नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्वीनी चौबे,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देने के लिए जर्नादन घाट पहुंचे. जहां इन सभी नेताओं ने नाम आंखों से श्रधांजली दी. यह भी पढ़े: Ram Vilas Paswan Dies: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर कर्नाटक के नेताओं ने जताया शोक
रामविलास पासवान का जनार्दन घाट पर किया गया अंतिम संस्कार:
सीएम नीतीश कुमार रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि:
तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि:
इस बीच नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार ने दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रामविलासपासवान ‘शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहने वाले तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन कार्य किया. इसलिए महान राजनीतिज्ञ परम आदरणीय स्व. रामविलास पासवान जी को “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाना चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं.’