बिहार: मुजफ्फरपुर में भरे बाजार में एनकाउंटर, एक बदमाश सहित 2 की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक बस स्टैंड पर दिनदहाड़े दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई. इस वारदात में दो लोगों की मौत होने की खबर है. मृतकों में एक अपराधी भी बताया जा रहा है.
पटना: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के एक बस स्टैंड पर दिनदहाड़े दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई. इस वारदात में दो लोगों की मौत होने की खबर है. मृतकों में एक अपराधी भी बताया जा रहा है. वहीं इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिश मामलें की तफ्तीश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड पर दों गुटों में संघर्ष हो गया. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आई और फिर पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया.
इस गोलीबारी में एक बस संचालक को गोली लग गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. जबकि मौका पाकर कई बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया है. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मुजफ्फरपुर के इस बस स्टैंड पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक बार पहले भी गोलीबारी हो चुकी है.