Bihar: सारण जिले में अंग्रेजों के जमाने का बना पुल गिरने से दो घायल
ट्रक तराये प्रखंड से चला था और भलुआ बाजार की ओर जा रहा था. अंग्रेजों के जमाने का यह पुल महानदी पर बनाया गया था और पिछली बाढ़ के बाद से ही खराब स्थिति में था. पुल का ढांचा टूट रहा था और कई जगहों पर दरारें आ गई थीं.
पटना, 19 मार्च: बिहार (Bihar) के सारण जिले में रविवार को अंग्रेजों के जमाने का एक सड़क पुल गिरने से दो लोग घायल हो गए. घायलों में ट्रक का चालक व खलासी शामिल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही पत्थर के चिप्स से लदा ट्रक पुल पर आया, वह पुलिया पर गिर गया. ट्रक तराये प्रखंड से चला था और भलुआ बाजार की ओर जा रहा था. अंग्रेजों के जमाने का यह पुल महानदी पर बनाया गया था और पिछली बाढ़ के बाद से ही खराब स्थिति में था. पुल का ढांचा टूट रहा था और कई जगहों पर दरारें आ गई थीं. यह भी पढ़ें: Bihar : मुजफ्फरपुर जिले से अगवा डॉक्टर एसपी सिंहका का पुत्र सकुशल बरामद
जर्जरता के बावजूद पथ निर्माण विभाग ने इसे खतरनाक पुल घोषित नहीं किया. पुल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड नहीं लगा था. जब पुल गिरा तो जोरदार आवाज सुनाई दी. स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक और हेल्पर को बाहर निकाला. उन्हें सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.