बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पटना में हथियार के दम पर टीचर का अपहरण
पीड़िता के परिजनों ने अपहरण का आरोप पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज पर लगाया है. अफरोज ठेकेदारी का काम करता है और लड़की के बगल के एक मकान में रहता था. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस के हत्थे कोई भी अपराधी नहीं लगा है. वहीं, आसपास के सीसीटीव को खंगाल कर सबूत जुटाने में लगी है.
पटना:- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. यही कारण है कि बिहार में एक बार फिर से अपराध की वारदातों (Crime in Bihar) में इजाफा हो रहा है. हत्या, रेप, अपहरण जैसी खबरों से एक बार फिर से बिहार सुर्खियों में है. अपहरण की एक घटना के बाद पुलिस महकमे में फिर से हलचल तेज हो गई है. मामला राजधानी पटना के नोहसा इलाके का है. जहां पर कुछ बदमाशों ने एक युवती को देर रात अपने साथ जबरन उठाकर लेकर गए. इस दौरान जब गांव के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने 6 राउंड फायरिंग कर के बता दिया कि उनके मंसूबे कितने खतरनाक है.
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने बताया कि तकरीबन एक दर्जन से अधिक अपराधी थे. सभी के पास असलहा थी और उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया था. अपराधियों ने पहले लड़की के घर का दरवाजा खटखटाया और उसके बाद सभी जबरन घर में घुस आए. उसके बाद लड़की के भाई के साथ हाथापाई करने लगे. उसके बाद लड़की को उठाकर जबरन लेकर चले गए. लड़की ट्यूशन पढ़ाया करती थी. Bihar Shocker: पटना के होटल में लेडी कांस्टेबल के साथ रेप, आरोपी भी पुलिसवाला.
पीड़िता के परिजनों ने अपहरण का आरोप पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज पर लगाया है. अफरोज ठेकेदारी का काम करता है और लड़की के बगल के एक मकान में रहता था. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस के हत्थे कोई भी अपराधी नहीं लगा है. वहीं, आसपास के सीसीटीव को खंगाल कर सबूत जुटाने में लगी है.