Bihar: ईंट से लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा, चालक समेत 3 की मौत

बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर में ईंट भरा हुआ था.

(Photo : X)

बिहारशरीफ, 15 दिसंबर : बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर में ईंट भरा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, बिहारशरीफ की ओर से ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में पटना की ओर ईंट लोड करके जा रहा था. इसी बीच चंडी थाना के सलेहपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर पर से चालक का नियंत्रण हट गया और डाला समेत ट्रैक्टर सड़क के किनारे बने करीब 15 फीट गड्ढे में जा गिरा. यह भी पढ़ें : UP TB Patient: यूपी सरकार ने दस दिवसीय अभियान में खोजे 10,015 टीबी मरीज

चंडी के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक मानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था जबकि दो विहार थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\