Bihar: द्वारपूजा के समय गिरा छज्जा, 2 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

सीवान, 9 जून : बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गई जब द्वारपूजा के दौरान छत का छज्जा नीचे गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई तथा 10 से अधिक लोग जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, भागर गांव के नंदकिशोर यादव के घर बुधवार को बारात आई थी. द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में दुल्हे को देखने के लिए घर की छत पर गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में जमा हो गई, जिससे छज्जा गिर गया.

इस घटना में दो लोगों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान धनराजी देवी और मनीषा कुमारी (12) के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: वार्षिक संथाना मरिअम्मन मंदिर उत्सव के दौरान लगी आग, कई दुकान और वाहन आए चपेट में

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.