बिहार: पारिवारिक कलह से परेशान 15 के किशोर ने इच्छामृत्यु मांगी, PMO ने दिया जांच के आदेश
कृष नौवीं कक्षा का छात्र है. कृष के पिता मनोज जो कि कैंसर पीडित हैं, ग्रामीण विकास विकास विभाग देवघर में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं जबकि उसकी मां सुजाता इंडियन ओवरसीज बैंक पटना में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. कृष अपने पिता के साथ रहता है. मनोज और उनकी पत्नी के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है तथा दोनों अलग अलग रह रहे हैं.
जिस उम्र में बच्चे खिलौनों में मस्त रहते हैं. उसी उम्र के एक बच्चे ने करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind) को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया था. 15 साल के कृष ने पारिवारिक कलह से तंग आकर इच्छामृत्यु का अनुरोध किया था. कृष ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा उसने बिहार के मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को लेटर भेजा था. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. जरा आप भी जानिए आखिर इस बच्चे ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला.
दरअसल मामला बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के महिषामुंडा गांव का है. जहां पर मनोज कुमार मित्रा के 15 साल के बेटे ने कृष कुमार मित्रा ने पारिवारिक कलह से तंग आकर करीब दो माह पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु मांग की थी. वजह बताते हुए कृष ने लिखा था कि मुझे मां सुजाता कुमारी और उनके रिश्तेदार प्रताड़ित करते हैं. उसने बताया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा बार बार धमकी दिये जाने से वह परेशान है. ऐसे में अब उसे जीवित रहने की इच्छा नहीं रह गई है.
यह भी पढ़ें:- बिहार: RSS समेत 19 संगठनों की जुटाई जा रही है जानकारी, स्पेशल ब्रांच को जिम्मा
कृष नौवीं कक्षा का छात्र है. कृष के पिता मनोज जो कि कैंसर पीडित हैं, ग्रामीण विकास विकास विभाग देवघर में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं जबकि उसकी मां सुजाता इंडियन ओवरसीज बैंक पटना में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. कृष अपने पिता के साथ रहता है. मनोज और उनकी पत्नी के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है तथा दोनों अलग अलग रह रहे हैं.