Bihar Shocker: नालंदा में करंट लगने से तीन युवकों की मौत

बिहार में नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव में शौच के बाद तालाब में हाथ मुंह धोने गए तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार के रूप में हुई है.

(Photo : X)

नालंदा, 27 अप्रैल : बिहार में नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव में शौच के बाद तालाब में हाथ मुंह धोने गए तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार के रूप में हुई है.

गुलशन कुमार शौच के बाद तालाब में हाथ मुंह धोने गए थे. इसके बाद वो करंट की चपेट में आ गए. पंकज और मिथुन को लगा कि गुलशन तालाब में डूब रहा है, जिसके बाद दोनों उसे बचाने गए, लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गए. यह भी पढ़ें : Money Laundering Case: हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, कोर्ट से मांगी 13 दिनों की अंतरिम बेल

मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को विम्स में उपचार के लिए भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उधर, पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच तेज कर दी है. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\