Bihar Shocker: बिहार में बेटी की मौत के सदमे में पिता ने दो बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी
बिहार के गोपालगंज में एक हृदयविदारक घटना प्रकाश में आई है, जहां बेटी की मौत के सदमे में एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गोपालगंज, 8 दिसंबर : बिहार के गोपालगंज में एक हृदयविदारक घटना प्रकाश में आई है, जहां बेटी की मौत के सदमे में एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बरौली थाना क्षेत्र के चंदन टोला की है, जहां रामसूरत महतो ने अपने दो पुत्रों सचिन कुमार और दीपक कुमार के साथ शुक्रवार को एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों पुत्रों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. बताया जाता है कि रामसूरत के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई. इस मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में था. उसने लड़की के शव को भी घर में ही छोड़ दिया. यह भी पढ़ें : ताजा खबरें | वक्फ कानून को निरस्त करने संबंधी निजी विधेयक को पेश करने के लिए रास में हुआ मत विभाजन
रामसूरत की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.