Bihar Shocker: बिहार के वैशाली में एक पालतू कुत्ते को मारने का मामला सामने आया है. यहां शराब माफियाओं ने एक पालतू कुत्ते को पुलिस का खोजी कुत्ता समझकर जहर देने के बाद पीट पीटकर डाला, मालिक के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. कुत्ते के मालिक का नाम प्रभात कुमार है. वैशाली जिले के दिघी लाल पोखर केरहने वाले हैं.
पुलिस में दी शिकायत में प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने काले रंग के लेब्रा डॉग पिछले ढाई साल से पल रखा था. उनके कुत्ते को बाहर जाने पर गांव के पांच लोगों ने जहर देकर मार डाला. मामले में उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पांच लोगों में तीन लोगों को वे जानते हैं. वहीं दो लोग अज्ञात है. यह भी पढ़े: कुत्ते ने पत्नी को काटा, पति ने की बेरहमी से पिटाई, हुई मौत
कुत्ते की हत्या को लेकर सदर पुलिस थाना के एसडीपी ओराघव दयाल ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी प्राथमिकी में यह बात अंकित नहीं की गई है कि उसे पुलिस का कुत्ता समझकर ही मारा गया है. लेकिन उनके पास जो वीडियो और कुत्ते का तस्वीर दी गई है. उसमें देखने में कुत्ता एकदम पुलिस के कुत्ते जैसा ही लग रहा था.