Bihar Shocker: मोतिहारी में पिता ने की दूसरी शादी, पुत्र ने पिता और सौतेली मां की पीट-पीटकर कर दी हत्या
Representational Image | Pixabay

मोतिहारी, 20 मार्च : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को दूसरी शादी करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पिता की दूसरी शादी से नाराज उसके बच्चों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, घटना चकिया थाना क्षेत्र के हताहरपुर की है जहां एक दंपति को बैट और बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके ही बेटे, बहू और बहन पर लगा है. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें: आरजी कर दुष्कर्म-हत्या: प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता को सात माह बाद मिला मृत्यु प्रमाणपत्र

बताया गया कि भगवान शाह की पहली पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद उसने छह से सात महीने पहले दूसरी शादी की थी, जिससे उसके परिजन नाराज थे. पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात भगवान शाह और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास से बरामद किया गया है जबकि उनकी पत्नी का शव घर के पीछे मक्के के खेत से मिला है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार, उसकी पत्नी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण सौतेली मां से नाराजगी की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा.