शिवहर, 19 मार्च : बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के एक पेड़ से पुलिस ने युवक-युवती के शव बरामद किए हैं. दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मगंलवार को जहांगीरपुर गांव में लीची के पेड़ से लटकता एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान मोतिहारी के ताजपुर सरैया गांव निवासी राकेश पटेल तथा युवती की पहचान जहांगीरपुर निवासी रानी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. यह भी पढ़ें : Ujjain Shocker: उज्जैन में लहसुन की फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या
बताया जा रहा है कि राकेश पटेल अपने ससुराल आया था. रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए थे. सुबह हुई तो राकेश और उसकी साली रानी घर में नहीं थे. खोजबीन की गई तो पेड़ से लटकते दोनों के शव बरामद किए गए.