Bihar Shocker: जमीन के विवाद में तेजाब से हमला, एक की मौत, दो जख्मी

बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में तेजाब से हमला करने की घटना प्रकाश में आई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.

Acid Attack- Pixabay

गोपालगंज, 12 मार्च : बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में तेजाब से हमला करने की घटना प्रकाश में आई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मछागर गांव निवासी कप्तान साह गांव में एक मंदिर बनवा रहे थे, लेकिन पड़ोसी और वार्ड सदस्य निर्भय पुरी इसका विरोध कर रहे थे. सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद देर रात दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया. इस घटना में कप्तान साह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दूसरे पक्ष से भी दो लोग जख्मी हो गए. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Fire Breaks: कबाड़ के गोदाम में आग, फायर ब्रिगेड ने चार घंटे बाद पाया काबू

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके पहले दीपावली के दिन भी इसे लेकर विवाद हुआ था. घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share Now

\