Bihar Shocker: कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान डूबने से 5 लड़कियों सहित 7 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना: बिहार (Bihar) में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी पटना (Patna) समेत विभिन्न क्षेत्रों पर लाखों श्रद्धालुओं (Devotees) ने गंगा (Ganga), गंडक (Gandak) सहित विभिन्न नदियों में डुबकी लगाई. इस दौरान राज्य के करीब सभी नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इस बीच, राज्य के विभिन्न जिलों में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच लड़कियां बताई जा रही हैं. रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में कुदरा नदी (Kudra River) में शुक्रवार को स्नान करने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. Bihar: प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, भाई को पता चला तो प्रेमी की कर दी हत्या

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सबराबाद गांव की लडकियां नदी में स्नान करने गई थी. इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी में उतर गई और डूबने लगी. उसे बचाने के क्रम में अन्य दो लड़कियां भी गहरे पानी में उतर गईं, जिससे तीनों की मौत हो गई.

सासाराम के पुलिस उपाधीक्षक बी के रावत ने बताया कि तीनों लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है, जिनकी पहचान लालसा कुमारी, मनीषा कुमारी और नीतू कुमारी के रूप में की गई है.

इधर, सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में आमी घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रही तीन लड़कियां डूब गई. दिघवारा के थाना प्रभारी शोएब आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक लापता लड़की की तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सकरा छपरा गांव की रहने वाली नेहा कुमारी और अंजली कुमारी के रूप में की गई है. बेगूसराय जिले के नावाकोठी थना क्षेत्र में शुक्रवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि डूबे तीसरे युवक की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक, नावकोठी गांव निवासी कुलदीप राम, विक्की यादव और राहुल कुमार गंडक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में उतर गए और डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल तलाशी प्रारंभ की. घटना के करीब 1 घंटे के बाद विक्की कुमार और राहुल कुमार का शव बरामद कर लिया गया, जबकि कुलदीप की तलाश अभी जारी है.