बिहार में धनतेरस से पहले चोरों ने मचाया आतंक, 50 लाख की LED TV फुर्रर- देखें VIDEO

बिहार (Bihar) में चोरों को पुलिस का डर नहीं है. शायद यही कारण है कि चोर ताला तोड़ पचास लाख के LED टीवी चुरा ले जाते हैं. चोरों ने जिस अंदाज में चोरी कि उससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पुलिस का का खौफ नहीं था. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते हैं कि कैसे बंद गोदाम का शटर खोलते हैं. उसके बाद अंदर तकरीबन तीन चोर घुसते हैं. उसके बाद एक साथ 2 से 3 LED लेकर बाहर खड़ी गाड़ी में रखते हैं. उसके बाद फरार हो जाते हैं. मामला मेहंदीगंज का है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

बिहार में चोरो का आतंक ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पटना: बिहार (Bihar) में चोरों को पुलिस का डर नहीं है. शायद यही कारण है कि चोर ताला तोड़ पचास लाख के LED टीवी चुरा ले जाते हैं. चोरों ने जिस अंदाज में चोरी कि उससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पुलिस का का खौफ नहीं था. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते हैं कि कैसे बंद गोदाम का शटर खोलते हैं. उसके बाद अंदर तकरीबन तीन चोर घुसते हैं. उसके बाद एक साथ 2 से 3 LED लेकर बाहर खड़ी गाड़ी में रखते हैं. उसके बाद फरार हो जाते हैं. मामला मेहंदीगंज का है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

खबरों के मुताबिक चोरों ने तकरीबन 50 लाख की LED पर हाथ साफ किया है. चोरी से पहले इन लुटेरों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया था. उसके बाद तकरीबन 250 LED टीवी उठा ले गए. इसके साथ ही एक चांदी की मूर्ति और नगदी लेकर चंपत हो गए. वहीं चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों के सुराग तलाशने में लगी हुई .

गौरतलब हो कि पिछले महीने पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में सोनारू-रालपुर मार्ग के किनारे प्याज गोदाम से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की लगभग 325 बोरी प्याज चोरी हो गई थी. शातिरों ने प्याज उस वक्त चुराया था जब उसकी कीमत तकरीबन 80 रूपये किलो के करीब थी. जिसके बाद गोदाम मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फतुहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Share Now

\