बिहार में लालू यादव का 11 जून को जन्मदिन 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनेगा, 72 हजार से ज्यादा गरीबों को कराया जाएगा भोजन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर 11 जून को 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने की घोषणा की है. इस दिन को राजद 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. राजद के नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, "आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं

लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आज | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर 11 जून को 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने की घोषणा की है.  इस दिन को राजद 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी.  राजद के नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, "आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे.

कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं और स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. यह भी पढ़े: कोविड-19 पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की कविता, सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर

गौरतलब है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Share Now

\