पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने का मन बना लिया है. बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस यात्रा का नाम 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा रखा गया है. राजद के एक नेता ने बताया कि यात्रा के लिए एक बस को अत्याधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है. तेजस्वी के लिए जो बस बनाई गई है, वह गहरे हरे रंग की है। इस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है और बस को 'युवा क्रांति रथ' नाम दिया गया है। इसके सामने के शीशे पर 'नया बिहार' लिखा हुआ है. सूबे में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ने जा रहा है. इसी के साथ ही दोनों दलों में लोकसभा चुनाव 2019 की तर्ज पर 50-50 फॉर्मूले के तहत सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन सकती है.
राजद के नेताओं के अनुसार, 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बेरोजगारी हटाओ सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य के सभी क्षेत्र के लोग भाग लेंगे.इस सभा में तेजस्वी राज्य में मौजूद बेरोजगारी की समस्या को लेकर हुंकार भरेंगे. इसके बाद रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी. रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जागृत करेंगे. यह भी पढ़े-बिहार विधानसभा चुनाव 2020: मुख्यमंत्री को लेकर NDA के बीच हो सकती हैं खींचतान? संजय पासवान बोले- जनता को चाहिए बीजेपी का सीएम
ANI का ट्वीट-
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav will hold 'Berozgari Hatao Yatra' at Bihar Veterinary College Ground in Patna on February 23. He will lead the rally in every district of the state on this 'Yuva Kranti Rath'. pic.twitter.com/931Wb2qApI
— ANI (@ANI) February 14, 2020
सूत्रों के मुताबिक यात्रा के लिए तैयार हो रहे बस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. बस में आराम करने लिए भी इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान सभा के लिए अलग से मंच बनाने की जरूरत नहीं होगी. बस में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)