Bihar Floods: बिहार में तेज आंधी के चलते नदी में पलटी लोगों से भरी 2 नाव,  26 लोगों की मौत- रिपोर्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर Photo Credits: PTI)

Bihar Floods: बिहार में बाढ़ ने लोगों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त करके रखा दिया. बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा सके सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को हवाई दौरा कर बाढ़ का जायजा लिया. वहीं बिहार से ही खबर है कि मंगलवार की रात को लोगों से भरी दो नाव तेज बहाव और आंधी के चलते पानी में पलट गई. जिसकी वजह से दोनों नाव में सवार 40 से ज्यादा लोगों में 26 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि उसमें से कुछ लोग जो तैरना जानते थे, वे किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए. वहीं अभी भी कई लोग लापता है.

खबरों के अनुसार यह हादसा मंगलवार की देर रात बिहार के खगड़िया और सहरसा जिले में हुई है. दो अलग-अलग नाव एकनिया दियारा घाट पर जमा अलग-अलग गांव के लोगों को लेकर दूसरे छोर पर छोड़ने जा रही थी. उसी समय तेज बहाव और तूफ़ान के चलते नाव अचानक से पानी में पलट गई. जिसके बाद चारो तरफ चिक पुकार शुरू हो गई. हादसे में नाव चलाने वाले नाविक के साथ अन्य चार लोग किसी तरह से तैर कर बाहर निकले. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके वारदात पर पहुंच सर्च ऑपरेशन कर कई लोगों के शव को बरामद किया. वही अभी भी कई लोगों के शव की तलाश किए जा रहे है. यह भी पढ़े: Bihar Floods: बाढ़ की चपेट में बिहार, 25 वर्षीय महिला ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान NDRF की नाव में बच्ची को दिया दिया जन्म

खगड़िया जिले के डीएम आलोक रंजन के अनुसार मंगलवार की देर शाम मथार, टीकारामपुर, एकनिया और सोनवर्षा गांव के रहने वाले करीब 40 लोग बाजार से सामान खरीदकर नौका पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी एकनिया गांव के निकट नौका अनियंत्रित होकर गंगा नदी की उपधार में पलटने से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि नदी में गश्ती करने को लेकर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने नाव चलाने वाले नाविक को आंधी आने की सूचना देकर नाव नहीं चलाने को कहा था. लेकिन नाविक ने मना करने के बाद भी नाव को चलाया और इतनी बड़ी घटना हुई. नाविक के इस लापरवाही को लेकर नाव मालिक व नाविक पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.