बिहार: राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में हुई मुसलाधार बारिश, देखें तस्वीर
देश में मानसून के आगमन के साथ ही लगभग हर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज बिहार की राजधानी पटना के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. बता दें कि बिहार में मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि मेघगर्जन के साथ हो रही भारी बारिश के वक्त घर से बाहर ना निकलें.
पटना: देश में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही लगभग हर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. बता दें कि बिहार में मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि मेघगर्जन के साथ हो रही भारी बारिश के वक्त घर से बाहर ना निकलें. वहीं खेतो में काम करने वाले किसानों के लिए खासतौर पर चेतावनी जारी की गई है.
बता दें कि राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, भोजपुर, सुपौल, बक्सर समेत कई जिलों में करीब तीन घंटे तक जमकर बारिश हुई है. राज्य में हो रहे लगातार मानसूनी बारिश से कई जगहों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है. पटना के कदमकुआं, पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर सहित कई अन्य जगहों में पानी भर गया है. इन इलाकों से पानी निकालने का काम तेजी से चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना हवाई अड्डा से 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार, गलत पहचान पर दिल्ली जाने की थी योजना
राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग के निदेशक आनंद शंकर का कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटे में जमकर बारिश होने वाली है. बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान ज्यादा जरूरत न हो तो लोग घरों से बाहर निकलने से बचें.