Pappu Yadav's Father Dies: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का आज यानी मंगलवार की सुबह निधन हो गया. पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव (Chandra Narayan Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार की सुबह उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
खुद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इस दुखद घटना की जानकारी दी है. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!” यह भी पढ़े: Preeti Makheja Dies: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, गाड़ी का टायर फटने से केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति की इटावा में मौत
सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन
मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,
मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!
पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! 🙏🏼
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 17, 2024
नहीं रहे पप्पू यादव पिता:
पिता के निधन से पहले 9 सितम्बर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं. कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं. जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है.
मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं। कल ही उन्हें
पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं। जनसेवा के तमाम
दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की
सेवा के लिए पटना में हूं।
मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और
दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च
शक्ति है। pic.twitter.com/niVNG2eLQt
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 9, 2024
वहीं पप्पू यादव के पिता के निधन की खबर सुनने के बाद उनके चाहने वाले और उनके कार्यकर्ता उनके पटना आवास पर पहुंचना शुरू हो गया.