डिलीवरी के लिए भर्ती हुई महिला, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी- मचा हड़कंप
बता दें कि आशा देवी को चकला निर्मली स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से 20 जुलाई 2017 को एक बच्ची हुई थी. जिसके उन्हें दर्द होने लगा था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आशा देवी और उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई
डॉक्टर भगवान का रूप हैं कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. लेकिन अगर यही भगवान अपने पेशेंट का दुश्मन बन जाए तो उसका क्या होगा?. एक ऐसा ही वाक्या एक महिला के साथ हुआ जब डिलवरी के दौरान वो एक अस्पताल में भर्ती हुई थी. ऑपरेशन के बाद जब वो घर लौटी तो उसके कुछ समय बाद पता चला की डिलिवरी (Pregant) के दौरान उसकी एक किडनी (kidney) ही निकाल लिया गया है.
मामला बिहार (Bihar)के सुपौल जिले (Supaul)का है. जहां पर बैरो गांव की रहने वाली पीड़ित महिला आशा देवी डिलीवरी के दौरान एक नर्सिंग अस्पताल में भर्ती हुई थी. लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और इलाज के बाद भी जब उन्हें आराम नहीं मिला तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी. जिसके बाद आशा ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला की उनकी एक किडनी गायब है.
यह भी पढ़ें:- 500 किलो के घोड़े को सांप ने कांटा, जान बचाने लिए कंधे पर उठाकर मालिक ने तय की 5 किलोमीटर की दूरी: देखें VIDEO
बता दें कि आशा देवी को चकला निर्मली स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से 20 जुलाई 2017 को एक बच्ची हुई थी. जिसके उन्हें दर्द होने लगा था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आशा देवी और उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर क्या अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ इंसान की मांग रही हैं. परिवार वालों ने इस बारे में डीएम, सीएस और सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.