Bihar Politics: बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी, नीतीश कुमार से मिलने के बाद मांझी से मिले सम्राट चौधरी
Samrat Chaudhary (Photo Credits: Ani)

पटना, 14 मार्च : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घटक दलों में सीट बंटवारे तथा नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और उसके बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

कहा जा रहा है कि जीतनराम मांझी मंत्रिमंडल में एक और स्थान चाह रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने पहले अपनी बात भी रखी है. माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इसी मामले को लेकर मांझी से मिलने पहुंचे. मांझी से मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोक`सभा चुनाव में 40 सीट जीतने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है, उसी की तैयारी की जा रही है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार को मिला एयर इंडिया की इमारत का स्वामित्व, 1,601 करोड़ रुपये का भुगतान किया

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह विशेष अधिकार है, उनको तय करना है. मांझी की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका हमेशा ही सहयोग मिलता रहा है और यह काफी है. उल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं.