Bihar Politics: सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने CM नितीश कुमार पर साधा निशाना, कहा 'सेक्यूलर' CM और डिप्टी सीएम को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहींं

बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

Asaduddin Owaisi (Photo: Dunya News Facebook )

पटना, 10 अप्रैल: बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'सेक्युलर' सीएम और डिप्टी सीएम को फैंसी ड्रेस से ही फुर्सत नहीं है. यह भी पढ़ें: Bihar Politics: JDU ने चिराग पासवान को मात देने के लिए बिछा दिए पत्ते, गेम ओवर करने की है योजना

ओवैसी ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के जि़म्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिऱफ्तार किया जा रहा है. दूसरी ओर बिहार के 'सेक्युलर' मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती. ओवैसी ने अपने ट्वीट के साथ इफ्तार पार्टी की नीतीश और तेजस्वी की चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे.

Share Now

\