पटना: बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है, परंतु शराब तस्कर शराब की तस्करी को लेकर रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव में मंगलवार को देखने को मिला, जब पुलिस स्थानीय मछुआरों की मदद से एक तालाब से मछलियां या शराब की बोतलें निकालने लगी.मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया, "बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव में एक तालाब में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर तालाब में मछुआरों की सहायता से तलाशी करवाई गई, और इस दौरान विदेशी शराब की बोतलें और केन बीयर बरामद की गईं."
कुमार ने बताया, "शराब की बोतलें बोरियों में भरकर पानी के अंदर छिपाई गई थीं।. बोरों को रस्सी से बांध दिया गया था। फिलहाल इस छापेमारी के दौरान तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी की तलाश में है."एक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तालाब से 85 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 23 केन बीयर बरामद की गई हैं. कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।